Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

कालका एसडीएम श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने कालका उपमण्डल के कई गांवों के सरपंचों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-एसडीएम ने अवैध माईनिंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की करी अपील

-सरपंचों के सहयोग से ही अवैध गतिविधियों पर लगाया जा सकता है पूर्णतः अंकुश-एसडीएम

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- कालका की एसडीएम श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने आज अपने कार्यालय में कालका उपमण्डल के कई गांवों के सरपंचों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें अवैध माईनिंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।


श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने जिन गांवों के सरपंचों के साथ बैठक की उनमें चरनिया, गरीड़ा, कीरतपुर, झोलूवाल, करनपुर, बुर्ज कोटियां और पपलोहा शामिल हैं।


    उन्होंने कहा कि कालका उपमण्डल के कई गांवों में अवैध माईनिंग की शिकायत प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी गांव में अवैध माईनिंग की जानकारी मिलती है तो संबंधित सरपंच सीधा इसकी जानकारी उन्हें दें ताकि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने साथ-साथ अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सके। उन्होंने कहा कि सरपंच यह भी सुनिश्चित करें कि पंचायती जमीन पर किसी प्रकार की अवैध माईनिंग न हो।


     श्रीमती बेदी ने कहा कि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है और इस दिशा में लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध माईनिंग को रोकने में काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है परंतु सरपंचों के सहयोग से ही ऐसी अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने सरपंचों से आहवान किया कि वे अवैध माईनिंग से संबंधित किसी भी सूचना को उनसे सांझा करें और अवैध माईनिंग के खिलाफ चलाइ जा रही इस मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

s://propertyliquid.com