*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

कल 19 जून को प्रातः 6.30 बजे रन फाॅर योगा के तहत यवनिका पार्क सेक्टर 5 में योग मैराथन की जाएगी आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- 21 जून को 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 19 जून को प्रातः 6.30 बजे रन फाॅर योगा के तहत यवनिका पार्क सेक्टर 5 से योग मैराथन आयोजित की जाएगी जिसमें स्कूली बच्चे दौड़ लगा कर योग का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी दीलीप मिश्रा ने बताया कि नगराधीश पंचकूला श्री गौरव चौहान इस मैराथन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि ने बताया कि यह योग मैराथन यवनिका पार्क से शुरू होगी तथा सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में संपन्न होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिव की फाइनल रिहर्सल की जाएगी।