*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

एचएसआईआईडीसी की टीम ने दर्ज की टूर्नामेंट की दूसरी जीत

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 15: इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला में एचएसआईआईडीसी और हरेरा की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में हरेरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया। टीम को दोनों ओपनर बल्लेबाजों रोहित 20 (20) और विकास 36(35) ने शानदार शुरुआत दी। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और एचएसआईआईडीसी की टीम 19 ओवर में 120 रनों पर सभी विकेट गंवा बैठी। हरेरा की और से संदीप रापरिया ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हरेरा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 रनों पर सभी विकेट गंवा बैठी। तजिंदर दुल्लत 25 गेंदों पर 22 और संदीप रापरिया के 16 गेंदों पर 15 रन बनाए। एचएसआईआईडीसी के रविश ज्यानी ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट और मनोज दत्त ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। एचएसआईआईडीसी की टीम ने घातक गेंदबाजी की बदौलत 24 रनों से मैच जीत लिया। रविश ज्यानी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

tps://propertyliquid.com/