उप श्रम आयुक्त परमजीत सिंह ढुल ने लघु सचिवालय में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
जो कर्मचारी ई.एस.आई अथवा पीएफ और आयकर में से किसी के भी सदस्य नहीं हैं वे इस पोर्टल पर करवा सकते हैं अपना पंजीकरण- परमजीत सिंह ढुल
पंचकूला, 21 अक्तूबर- उप श्रम आयुक्त परमजीत सिंह ढुल की अध्यक्षता में सेक्टर एक स्थित लघु सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त परमजीत ढुल ने जिला की अनाधिकृत मजदूरों/कार्यकर्ताओं को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा।
उन्होंने कहा कि जो श्रमिक/कर्मचारी ई.एस.आई अथवा पीएफ और आयकर में से किसी के भी सदस्य नहीं हैं वे इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे स्वयं पोर्टल के माध्यम या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस पंजीकरण के बाद वे केन्द्र सरकार की लगभग 25 योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा वे सरकार द्वारा दिये जाने वाले मासिक राशन भी पूरे भारत में कहीं से भी ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड और बैंक पास बुक का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 16 से 59 उम्र वर्ग के श्रमिक इस योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए पात्र होंगे।
इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त भगत प्रताप सिंह, श्रम विभाग के आई.टी. विभाग के अधिकारी एनएस मान, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, उप सिविल सर्जन डॉ. नीरू, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नेहरा, श्रम निरीक्षक कृष्ण कुमार तथा तेजवीर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।