IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक कमेटी बनाई है जो जनता की मदद के लिये जरूरी कदम उठायेंगी।

For Detailed News-

पंचकूला, 1 मई- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक कमेटी बनाई है जो जनता की मदद के लिये जरूरी कदम उठायेंगी।


यह कमेटी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये माॅनिटरिंग, सुपरवाईजिंग और संक्रमण को रोकने के लिये प्रबंधन करेगी तथा मैक्रो कंटेनमेंट जोन की समीक्षा भी करेगी।


इस कमेटी के सदस्यों में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, (9634465326), नगराधीश सिमरजीत कौर (9855760807) व डाॅ राजीव नारवाल (9468188869) कन्टेनमेंट जाने की प्रारूप और समीक्षा करेंगे, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा,  डाॅ सरोज अग्रवाल (9779903450),डाॅ राजीव नारवाल बिस्तर प्रबंधन और क्रिटिकल फैकल्टी की स्थापना, श्री  विनेश कुमार (8708837587),  डाॅ विकास गुप्ता (9996619110), कोवीड-19 मरीजों के लिए जाँच और नई व्यवस्थाएँ बनाने के लिए, श्री  विनेश कुमार, डाॅ राजेश राजू, डाॅ अर्चना  नागरिक अस्पताल में कोविद वार्ड मैनेज करेंगे, , एचएसवीपी संपदा अधिकारी ममता शर्मा (9050013955), गौरव शर्मा (9023316979), डाॅ सरोज अग्रवाल  प्रतिदिन ऑक्सीज़न सप्लाई में सहयोग सुनिश्चित करेंगे,  श्री  विनेश कुमार, डाॅ राजेश राजू, डाॅ अर्चना, डॉ अंकुश नागरिक अस्पताल सेक्टर -6 में ऑक्सज़ेन का सुरक्षित वैकल्पिक उपयोग सुनिश्चित करेंगे, निशु सिंघल (8195800111), डाॅ शिवानी हुडा (9216247707), नागरिक अस्पताल सेक्टर -6, और निजी अस्पताल में संभावित पॉलीसी के प्रवर्तन को सुनिश्चित करेंगे,  संजीव राठी (9417555265), डाॅ राजीव नारवाल,  डाॅ. अंजला डींगडा, डाॅ अर्चना अग्रवाल, डाॅ शिवानी हुडा और नरेंद्र कंडोला कोविड-19 रोगियों के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए उठाए गए बिल का संग्रह की मॉनिटरिंग करेंगे।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने बताया कि इस कमेटी के सभी सदस्य कोविड-19 महामारी के समय में जनता की मदद के लिये हैं इन सभी के नाम व मोबाईल नंबर दिये गये है, जिन पर जिला का कोई भी नागरिक किसी भी समय काॅल कर कोई भी मदद ले सकता है। इसके अलावा कोविड-19 पेंसेंट के लिये एक नियंत्रण कक्ष बनाया है, जिसमें हेल्प लाईन नंबर 0172-2590000 पर जिला को कोई भी नागरिक 24 घ्ंाटे में किसी भी समय संपर्क कर सकता है।