*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रबी सीजन की खरीद के लिए की जा रही तैयारियों की करी समीक्षा

पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों से हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा की जाएगी गेहूं की खरीद

उपायुक्त ने एजेंसियों को 24 घंटे में फसल खरीद का भुगतान करने के दिये निर्देश

For Detailed


पंचकूला, 31 मार्च-             उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभगार में रबी सीजन की खरीद के लिए की जा रही तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
     उपायुक्त ने बताया कि रबी सीजन की फसल खरीद के लिए पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों से हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी। किसानों की फसल की खरीद ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति फसल की खरीद करना चाहता है तो वह  e-NAM  पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकता हैं।
श्री महावीर कौशिक ने संबंधित अधिकारियों को तीनों मंडियों में गेंहू की खरीद से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिये ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिये कि बरसात के मौसम को देखते हुए फसल को खराब होने से बचाने के लिये आॅडतियो व एजेंसियों द्वारा मंडियों और गोदामों में पर्याप्त वुडन क्रेट और पाॅलिथीन कवर का उचित प्रबध किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये के सभी एजंसियां किसानों को खरीद की गई फसल का 24 घंटे में भुगतान करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री माॅनिटरिंग सैल द्वारा फसल खरीद की प्रतिदिन की रिपोर्ट की समीक्षा की जाती है।  
          उन्होंने मंडियों में अपनी फसल बेचने आने वाले किसानों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंडियों में बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं ताकि मंडियों में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो ।
     इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक योगेन्द्र सिंह, जिला की मार्किट कमेटियों के सचिवों सहित हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के संबंधित  अधिकारी भी उपथित थे।

https://propertyliquid.com/