*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत इनकम वैरीफिकेशन के कार्य की प्रगति की करी समीक्षा

– संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 14 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत इनकम वैरीफिकेशन के कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का एक अहम कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इसे स्वयं माॅनिटर कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत किए जा रहे इनकम वैरीफिकेशन के कार्य में तेजी लाएं और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि वे अगले सप्ताह पुनः इस दिशा में किए गए कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे।  


उपायुक्त ने बैठक में पीएनडीटी एक्ट, दिव्यांग वैरीफिकेशन, आंगनबाड़ियों की मैपिंग, पीडीएस वैरीफिकेशन और निर्माण श्रमिकों की वैरीफिकेशन से संबंधित कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन सभी के आंकड़ों का परिवार पहचान पत्र से मिलान किया जा रहा है और संबंधित अधिकारी इस दिशा में तत्परता से कार्य करें ताकि इसे शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू करें और अधिक से अधिक रेड्स करें। बैठक में बताया गया कि जिला में शत-प्रतिशत राशन कार्ड धारकों का डाटा परिवार पहचान पत्र के साथ इंटगरेट कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com


बैठक में नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मार्टिना महाजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।