उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रन फाॅर युनिटी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
*- उपायुक्त ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ*
पंचकूला, 31 अक्तूबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रन फाॅर युनिटी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर लगभग 400 बच्चों ने रन फाॅर युनिटी में भाग लिया और अनेकता में एकता का संदेश दिया। इससे पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए श्री महावीर कौशिक ने कहा कि आज पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद उप प्रधान मंत्री व गृह मंत्री रहते हुए अनेक छोटी-बड़ी रियासतों को जोड़ कर भारत को एक अलग स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने 500 से अधिक छोटी-बड़ी रियासतों को एक माला में पिरोने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर युवा संकल्प लें कि वे देश की एकता और अखण्डता बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई कि वे राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. दिलीप मिश्रा, डिप्टी डीईओ कुलभूषण शर्मा, खेल विभाग के अन्य अधिकारी, कोचिज़ तथा बच्चे भी उपस्थित थे।