उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में लोकडाउन के चलते सब्जी एवं फलों के रेट निर्धारित किए है।
पंचकूला 11 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में लोकडाउन के चलते सब्जी एवं फलों के रेट निर्धारित किए है। जिला प्रशासन ने नागरिकों को तय किए रेट में सब्जी एवं फल मुहैया करवाने के लिए मार्केट कमेटी सचिवों को निर्देश दिए है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एरिया के इंसीडेंट कमाण्डर को भी सब्जी एवं फलों के रेटों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि यह रेट मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श बाद तय किए गए है। उन्होंने बताया कि अब नागरिकों को आलू 20 से 25 रुपए, प्याज 15 से 20 रुपए, टमाटर, धनिया 20 से 30 रुपए, फुल गोभी 30 से 35 रुपए, मटर 50 से 60 रुपए, घिया 15 से 20 रुपए, गाजर 25 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मिलेंगें। इसी प्रकार सब्जी एवं फल विक्रेता अदरक 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम से बेच सकंेगे।
उपायुक्त ने बताया कि सेब 70 से 90 रुपए प्रति तथा किन्नु के रेट 45 से 50 रुपए प्रति किलोगा्रम के हिसाब से तय किए गए है। इसी प्रकार नागरिकों को केले के 50 से 60 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब से रेट तय किए गए है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!