*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि जिला में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2 लाख 8 हजार 807 को वैक्सीनेशन किया गया है।

पंचकूला 26 मई । उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि जिला में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2 लाख 8 हजार 807 को वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें से एक लाख 59 हजार 900 व्यक्तियों को पहली खुराक तथा 48 हजार 907 को दूसरी खुराक लगाई गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि आज 1397 व्यक्तियों को वैक्सिनेशन लगाई गई इसमें 1256 को पहली खुराक और 91 को दूसरी खुराक दी गई।


हरियाणा ग्रामीण स्वास्थ्य परीक्षण योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच घर-घर जाकर की जा रही है।


उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान महामारी के परिदृश्य में कोविड लक्षणों की जांच करना और टी-3 अर्थात (टॉक, टेस्ट और ट्रीट) को अपनाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन यह स्कीम केवल कोविड जांच तक सिमित नहीं होगी बल्कि सभी ग्रामीणों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


          उपायुक्त ने बताया कि ग्राम स्तरीय टीमों की सरचंना गांव की फील्ड टीम एवम् मुख्यालय टीम बनाई गई है।


उन्होंने बताया कि सभी फील्ड टीमें गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और मुख्यालय टीम गांव में केंद्रित स्थान पर बैठ कर स्वास्थ्य शिविर में स्क्रीनिंग एवम् जांच का कार्य कर रही है।
उपायुक्त ने बताया कि गांव की फील्ड टीम और मुख्यालय टीम लोगों को स्वास्थ्य शिविर में भेजने और सामाजिक दूरी और कोविड नियमों की पालना करते हुए लोगो को स्वास्थ्य लाभ दे रही है।
हर रोज गावों में टीमें सर्वे कार्य कर रही है और कम लक्षण वालो को होम आइसोलेट कर स्वास्थ्य किट प्रदान कर रही है। जिला के लगभग 145 गांवो में यह कार्य कर लिया गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।