*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने दी दिवाली पर्व की बधाई, प्रदूषण मुक्त त्यौहार मनाने का किया आह्वïान

सिरसा, 13 नवंबर।
              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि प्रकाश व उत्साह का यह त्यौहार सभी के जीवन में नई खुशियां व उमंग लेकर आयें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष त्यौहार में अधिक सावधानी बरतते हुए परिवार व अपने सभी मित्रों के साथ उल्लासपूर्वक मनाएं और खुशियां बांटें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कोरोना के कारण पूरे विश्व में फैले अंधकार के माहौल को इस दिवाली पर जरुर दूर भगायेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों के स्वस्थ व सुखी जीवन की मंगलकामना करते हुए दिवाली की बधाई दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।

For Detailed News-


             उपायुक्त ने आमजन से प्रदूषण मुक्त दीपावाली मनाने का आह्वïान करते हुए कहा कि पटाखों से वातावरण प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी होता है वहीं इससे लोगों को सांस, आंखों व कानों की बीमारियां होती हैं। पशु-पक्षियों के लिए भी पटाखों का शोर और धुआं खतरनाक है। इसलिए हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए इनके प्रयोग से बचना चाहिए। दीपावली का पर्व हम सबके लिए खुशियों भरा बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मनाएं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढऩे के साथ-साथ कोविड-19 के फैलाव के भी बढऩे की संभावना रहती है। नागरिक कोविड के फैलाव को रोकने के लिए दिवाली को प्रदूषण मुक्त व भाईचारे से मनाएं और कोविड-19 की हिदायतों की पालना करें।

https://propertyliquid.com