*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*उपायुक्त ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

* अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश* 

For Detailed

पंचकूला, 8 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खाँगवाल और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे। 

 श्री सारवान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंति को देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वाकाथोन में 5 हजार से अधिक युवा भाग लेंगे। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वाकाथोन के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियों समय से पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाकाथोन के दौरान दो एम्बुलेंस और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात रहेगी। वाकाथोन में भाग लेने वाले युवाओं के लिए रिफ़्रेशमेंट की व्यवस्था भी की जायेगी। 

 उन्होंने कहा कि वाकाथोन 12 जनवरी को प्रात 9 बजे पीएनबी सेक्टर-5 की पर्किंग से शुरू होगी । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। वाकाथोन बस स्टेड, तवा चैक, अनुपम स्वीटस, 10-15 चौंक, 9-16 अग्रसेन चौंक से होती हुई पीएनबी सेक्टर-5 की पर्किंग में सम्पन्न होगी। वाकाथोन का आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी द्वारा किया जाएगा और इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारिता सुनिश्चित की जाएगी। वाकाथोन का उद्देश युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 7 सरोकार के संदेश को जन जन तक पहुँचाना है।

इस अवसर पर एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मानव मलिक , एएसपी मनप्रीत सिंह, एसीपी सुरिंदर सिंह, डीईओ सतपाल कौशिक, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com