एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

उपायुक्त ने स्वामित्व योजना के तहत लंबित निशानदेही के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने के दिये निर्देश

-उपायुक्त ने अधिकारियों को निशानदेही की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वामित्व योजना की जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने बताया कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और देश में सबसे पहले हरियाणा से ही स्वामित्व योजना की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिग करते हैं। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंनें स्वामित्व योजना के तहत जिला के गांवों में सभी लंबित निशानदेही के कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये और इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करने को भी कहा।


उपायुक्त ने सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पंचायत की लाल डोरा संपत्ति की पंचायत के हक में रजिस्ट्री करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लाल डोरे के अंदर अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवा ली है और परिवार पहचान पत्र के साथ उनकी मैपिंग नहीं हुई है, उनको भी एक सप्ताह के अंदर पविार पहचान पत्र के साथ मैपिंग करवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी विशाल पराशर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी  पिंजौर मार्टिना महाजन, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, नायब तहसीलदार कालका जितेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार बरवाला अभिनव गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।