*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर मोबाईल टाॅवर और ओएफसी केबल की अनुमति से संबंधित लंबित कार्यों को पूरा करने दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 16 मई- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने मोबाईल टाॅवर और ओपटीकल फाईबर केबल (ओएफसी) की अनुमति को लेकर आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को मोबाईल टावर और ओएफसी से संबंधित लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।


जिला लघु सचिवालय के सभागार में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल को एक सप्ताह के अंदर मोबाईल टाॅवर और ओएफसी केबल से संबंधित सभी लंबित कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com/


बैठक के उपरांत श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला नगर निगम व नगर निगम कालका, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मोबाईल टाॅवर और ओपटीकल फाईबर केबल की अनुमति से संबंधित सभी आवेदनों का 45 दिनों के अंदर निपटान करना होता हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदनकर्ता जिन्होंने नोटिस जारी होने के उपरांत भी अभी तक  आवश्यक दस्तावेज और निर्धारित फीस जमा नहीं कराई है तो उनके आवेदन रद्द किये जायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे  इस संबंध में सभी लंबित कार्यों को एक सप्ताह में पूरा करें।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चौहान , नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता प्रमोद, नगर निगम कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।