MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 11630 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

For Detailed News-

पंचकूला 8 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 11630 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 11410 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 5 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि बुद्ववार को जिला में 6 पोजिटिव मामले आए है। इनमें सैक्टर 7 में 2, सैक्टर 18 व सैक्टर 26 आशियाना में एक-एक तथा खेड़ा सीताराम कालका में भी एक मामला आया है। इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। इसके अलावा एक मामला अम्बाला जिले का भी आया है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 129 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 105 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 60 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 923 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 20 व्यक्तियों में से 2 पल्लवी, 14 पार्क रॉयल, 1 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

Watch This Video Till End….