IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के जिन किसानों ने 20 से 29 फरवरी 2020 के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आवेदन किया

For Detailed News-

पंचकूला 8 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के जिन किसानों ने 20 से 29 फरवरी 2020 के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आवेदन किया था उनमें से लेजर लैंड लेवलर कृषि यंत्रों को छोड़कर स्वीकृत कर लिया गया है। इसलिए संबधित किसान सबसिडी का लाभ लेने के लिए 15 जून तक विभागीय पोर्टल पर www.agriharyanacrm.com पर आवश्यक कागजात अवश्य अपलोड कर दें।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिन किसानों ने पिछले 4 वर्षों से इस स्कीम का लाभ नहीं उठाया है उन किसानों के पास ट्रैक्टर व इससे संबधित अन्य यंत्र है तो वे किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान इन कृषि उपकरणों का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर निश्चित तिथि तक मशीन खरीद बिल तथा ई-वे बिल अपलोड कर सकते है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया किसान जमीन का विवरण, बैंक खाता, पैन न0, आधार कार्ड, वैलिड ट्रैक्टर आर0 सी0 जिले अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का विवरण तथा ट्रैक्टर के पंजीकरण की काॅपी इत्यादि कृषि यंत्र के भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाए। यदि किसी भी दस्तावेज में भौतिक सत्यापन के समय कमी पाई जाती है तो सब्सिडी का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा ।


उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी राजीव गोयल कार्यालय के दूरभाष 0172-5270801 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!