*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

उपायुक्त ने जिला में संचालित नशामुक्ति केन्द्रों का महीने में कम से कम एक बार निरीक्षण करने के दिये निर्देश

* नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक और इसमें बच्चे दे सकते हैं अहम योगदान-डाॅ. प्रियंका सोनी*

For Detailed

पंचकूला, 18 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने जिला में संचालित नशामुक्ति केन्द्रों का महीने में कम से कम एक बार निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।


डाॅ. प्रियंका सोनी आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों में चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।


उन्होंने निर्देश दिये कि अतिरिक्त उपायुक्त के साथ-साथ एसडीएम, एसीपी, एसएमओ महीने में कम से कम एक बार जिला में संचालित सभी नशामुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण करें और यदि वहां किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नशामुक्ति केन्द्रों का प्रतिमाह निरीक्षण किया जाना है। उन्होंने जिला में संचालित नशामुक्ति केन्द्रों में उपचाराधीन रोगियों की संख्या के बारे में जानकारी ली।


डाॅ. प्रियंका सोनी ने निर्देश दिये कि नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है और इसमें बच्चे एक अहम रोल निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए ताकि वे अन्य लोगों को इस बुरी आदत से दूर रहने के लिए प्रेरित कर सकें।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसीपी विजय नेहरा, सुरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, सिविल सर्जन कार्यालय से डाॅ. स्नेह, डीईईओ संध्या छिकारा, डीपी सिंघल, डीपी सोनी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/