*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने एस0पी0सी0ए0 (सोसायटी फाॅर प्रिवेंशन आॅफ क्रूएलिटी टू एलिमल्स) की पहली बैठक की करी अध्यक्षता

-बेसहारा बीमार पशुओं के लिये 7 लाख रुपए की दवाईयां एस0पी0सी0ए0 के माध्यम से उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला 15 नवंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा एस0पी0सी0ए0 (सोसायटी फाॅर प्रिवेंशन आॅफ क्रूएलिटी टू एलिमल्स) की पहली बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एस0पी0सी0ए0 को कार्यान्वित करने हेतु जिले में एस0पी0सी0ए0 की एक सुचारु युनिट हेतू चिकित्सक, पैरावेट व अन्य स्टाफ की नियुक्ति हेतू निर्देश दिए गए।
बैठक में दो गौशालाएं माधव गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट सुखदर्शनपुर व कामधेनू गौशाला पिंजौर के सचिव को कार्यकारी सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बेसहारा पशुओं के लिए अशक्तालय को दवाईयों हेतु दिए जा रहे फंड की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले के बेसहारा बीमार पशुओं हेतु 7 लाख रुपए की दवाईयां एस0पी0सी0ए0 के माध्यम से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सचिव व अध्यक्ष की मासिक खर्चे हेतु लिमिट क्रमशः 1.00 लाख व 1.50 लाख करने का र्निणय लिया गया।
बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, जिला पंचायत एंव विकास अधिकारी राजन सिंगला, एसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, नगर निगम के सैनिटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, पशुचिकित्सक हरियाणा गौ-सेवा आयोग डाॅ. भारत भूषण, डाॅ सुभाष सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/