*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर सैक्टर 10 में कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सेक्टर 10 के मकान नंबर 882 से 885 तक और इन घरों सामने लगते हुए पार्क को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 14 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सैक्टर 10 में कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सेक्टर 10 के मकान नंबर 882 से 885 तक और इन घरों सामने लगते हुए पार्क को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा इस कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज होंगी और एस डी ई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!