उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा दिवस का किया गया आयोजन
कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना रहा
पंचकूला, 12 अगस्त उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय युवा दिवस का आयोजन जिला कार्याक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट की देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खंगवाल भी मौजूद रही।
कार्यक्रम में स्कूल के किशोर व किशोरियों को बुलाया गया जिसका लक्ष्य मासिक धर्म, स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना, मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ना और मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक पहुंच को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में मासिक धर्म के समय पर लिए जाने वाले पोषण व साफ सफाई के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने किशोर व किशोरियो को युवा दिवस की शुभकामनाएँ दी, इसके साथ ही उन्होने किशोरियों को मासिक धर्म के साथ जुड़े हुए मिथक तथ्यों से अवगत करवाया व किशोरियो को जानकारी दी गई वह किस तरह से पोषक युक्त आहार लेकर मासिक धर्म में होने वाली खून की कमी को रोक सकते है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने किशोरियो को सेनेटरी किट व किशोरों को मग देकर उनका उत्साह बढाते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के लिए पोषण युक्त आहार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट ने उपायुक्त डा, प्रियंका सोनी तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल का अपना कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में आने के लिए सैपलिंग देकर धन्यवाद किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर्स , काउंसलर, न्यूटीशिअस्नट व अध्यापकों को सेपलिग व मग देकर धन्यवाद किया।