IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की त्रैमासिक बैठक का किया गया आयोजनजिला पंचकूला प्रदेश में रहा तृतीय स्थान पर

-उपायुक्त ने जिला को प्रथम स्थान पर लाने के लिये और मेहनत करने के लिये की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 11 मई- उपायुक्त एवं एफएलएन मिशन निदेशक डाॅ प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में स्टीयरिंग कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। उपायुक्त ने कमेटी के सभी सदस्यों को लग्न और मेहनत से जिले प्रथम स्थान पर ले जाने के लिये प्रेरित किया।  


इस अवसर पर जिला एफएलएन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने पी० पी० टी० के माध्यम से जिले में चल रहे कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं निदेशालय द्वारा जारी स्कोर कार्ड एवं इसके बिन्दुओं को कमेटी के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया।


जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने एफएलएन स्कोरकार्ड जिसमें स्किल पासबुक को दक्षताओं अनुसार भरना, प्रिन्ट रिच कक्षा कक्ष, लो-कॉस्ट टी एल एम, एवं डी० पी० आई० यू० आयोजन आदि बिन्दुओं को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला नें प्रदेश भर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है।


 उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों से और मेहनत करने की अपील की ताकि पंचकूला प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवंस्टीयरिंग कमेटी के सचिव संध्या मलिक की देख रेख में जिले में चलाए जा रहे विशेष कार्यों ‘हर विद्यालय एफएलएन विद्यालय’ मेगा मोनिटरिंग अभियान, क्लस्टर स्तर पर लगाई जा रही लो-कॉस्ट टी एल एम प्रदर्शनियों, दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु किये जा रहे विशेष कार्यों, कक्षा कक्षों के प्रिंट रिच वातावरण हेतु किये जा रहे कार्यों को भी प्रस्तुत किया गया।


 बैठक में एफएलएन के अंतर्गत अध्यापक प्रशिक्षण के विषय में भी चर्चा की गयी जिसे डाइट प्रधानाचार्य डॉ० महासिंह सिन्धु ने विस्तार से जानकारी दी।


इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, बीओ पिंजौर सीमा रानी, बीओ मोरनी अनूप सिंह, रायपुररानी सुमन चैधरी, बीआरसी बरवाला रमेश बत्रा, पिंजौर रितु, खोसला, मोरनी वीणा, रायपुररानी शालिनी, नगर निगम पंचकूला के उप नगरायुक्त अपूर्वा चैधरी, एनजीओ संपर्क फाउडेशन एंड एलएलएफ के सदस्यों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/