*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

-उपायुक्त की अध्यक्षता में ‘खनन कार्य पर्यावरण की शर्तो व माइनिंग प्लान के अनुसार’ विषय को लेकर अधिकृत माइनिंग फर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

-डीसी ने फर्मों से आए प्रतिनिधियों को साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 अगस्त। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में ‘खनन कार्य पर्यावरण की शर्तो व माइनिंग प्लान के अनुसार’ विषय को लेकर अधिकृत माइनिंग फर्मो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

         बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित माइनिंग फर्मो के प्रतिनिधियों को अपने आस पास के क्षेत्र में स्कूलों, आंगनबाडी और गांवों की चौपालों में टायलेट की रिपेयर, सौलर लाईट और पौधे लगाने व माइनिंग प्लान के अनुसार काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहां कि पर्यावरण संरक्षण जिला प्रशासन की  प्राथमिकताओं में से एक है। ऐसे में जरूरी है कि माइनिंग  फर्मो के प्रतिनिधि भी इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

       उन्होने बताया कि अधिकृत माइनिंग प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों में सडक व गली की रिपेयर, ग्रीन बैल्ट विकसित करना, स्कूल व आंगनबाडी में टायलेट रिपेयर, सौलर लाईटें लगाना, तालाबों को ठीक करना, ग्राम पंचायतों की भूमि पर आवारा पशुओं के लिए स्थान बनाना, स्कूली बच्चों के लिए किताबें व यूनिफार्म दिलवाना, हैल्थ चैकअप करवाना, ग्राम पंचायतों में रेन वाटर हारवेस्टिंग बनवाना, पौधे लगवाना आदि कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

         उपायुक्त ने सभी माइनिंग प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में  जल्द से जल्द ये कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी के अधिकारियों को माइनिंग प्रतिनिधियों द्वारा करवाए जा रहे कार्यो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डॉ सोनी ने सभी अधिकारियों को माइनिंग प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में किए गए कार्यो की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। 

उन्होने बताया कि जिले में जिन आठ अधिकृत माइनिंग फर्मो के प्रतिनिधियो द्वारा खनन का कार्य किया जा रहा है उनमें गणेश रायलटी कंपनी, तिरूपति रोडवेज, श्री बालाजी माइंस, आर एम सिक्योर सर्विसिज, स्टार एक्स माइंस, कृष्णा एंटरप्राइजिज, गणेश एंटरप्राइजिज, सुशील कुमार मामचंद आदि शामिल है। 

इस अवसर पर माइनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, डीपीओ आरू वशिष्ठ, पंकज सिंह, शिक्षा विभाग, ख्ंाड विकास एवं पंचायत विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व माइनिंग प्रतिनिधि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com