INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव के लिए 4 अधिकारियों को रिवाईजिंग अर्थोटी नियुक्त किया गया है।

पंचकूला 24 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव के लिए 4 अधिकारियों को रिवाईजिंग अर्थोटी नियुक्त किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में रिवाईजिंग अर्थोटी व स्र्पोटिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, उपमण्डल अधिकारी ना. रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को रिवाईजिंग अर्थोटी लगाया गया है। इन रिवाईजिंग अर्थोर्टी के सहयोग के लिए निगम के प्रत्येक वार्ड के लिए 20 स्र्पोटिंग स्टाफ की भी तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सूची के अनुसार एक जनवरी 2020 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर नगर निगम चुनाव की मतदाता तैयार की गई है। इसके लिए निगम के वार्डो में 171 मतदाता बूथ होंगें।
उपायुक्त ने कहा कि सभी स्र्पोटिंग स्टाफ प्रत्येक वार्ड की वार्ड बंदी, नक्शा, एरिया व ड्राफ्ट नोटिफिकेशन आदि की सभी प्रतियां हासिल कर लें। इसके बाद नागरिकों से प्रत्येक वार्ड में दावे एवं आपतिंया दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को विधानसभा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद दावे एवं आपतियां दर्ज की जा सकेगी। इसके बाद स्पोर्टिंग स्टाफ द्वारा लिए गए दावे एवं आपतियों को रिवाईजिंग अर्थोटिज के भेजा जाएगा। रिवाईजिंग अर्थोटिज उनका निपटारा सुनिश्चित करेंगें।


प्रशिक्षण के दौरान जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, एएलसी नवीन शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक संजय खन्ना, सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।