State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 64 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 3 अगस्त- उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 64 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे चंडीगढ़ 4 मामले भी शामिल है। पंचकूला के रायपुर रानी में 19, कालका में 10, सेक्टर 21 में 9, सेक्टर 20 में 5, हांगोली में 4, पिंजौर में 3 मामले आए है। इसके अलावा सेक्टर 15, 10, एम डी सी सेक्टर 4 व चंडीमंदिर में 2, 2 तथा सेक्टर 9 व महेशपुर में एक एक मामले पॉजिटिव आए है।


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 872 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 710 तथा 132 मामले बाहर के है। इनमे से 326 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 382 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 20174 नमूने लिए गए है। इनमे 19057 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 245 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।