*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

ई-ऑफिस प्रणाली में जिला सिरसा बना प्रदेशभर में नंबर वन

सिरसा, 29 अप्रैल।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला के सभी विभागों द्वारा फाइलें अब पेपर लैस बनते हुए ई-आफिस के माध्यम से मूव की जा रही हैं, जिसके परिणाम स्वरूप हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन सिरसा प्रदेश में नंबर वन बना है। डिजीटल प्लेटफार्म ई-ऑफिस प्रणाली का सदुपयोग प्रभावी ढंग से जिला में विभागीय स्तर पर किया जा रहा है और यही कारण है कि ई-ऑफिस पोर्टल पर जिला सिरसा 6.4 अंकों के साथ अग्रणीय बना है।


              नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि सभी विभागों की सहभागिता के परिणामस्वरूप जिला सुगम व सरलता से आमजन से जुड़ी सरकारी फाइलों को आगे बढ़ाते हुए समाधान सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर जिला के सभी विभागाध्यक्ष पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रहे हैं और यही कारण है कि जिला ई-ऑफिस पोर्टल पर साप्ताहिक स्कोर बोर्ड में प्रथम स्थान पर खड़ा है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बढ़ाया विभागाध्यक्षों का उत्साह :
              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला को प्रदेश में अव्वल रहने पर जिला प्रशासन की टीम का हौसला बढ़ाते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरी सजगता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में सभी विभाग सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। अब ई-ऑफिस सिस्टम पर भी जिला प्रदेश के अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय बन रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व उनकी टीम को प्रोत्साहित करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से जहां एक और सभी विभाग पेपरलेस हुए हैं वहीं कार्यों में पारदर्शिता भी बढ़ी है।