State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

*इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 पंचकूला मे गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित  लाईट एण्ड साउंड शो (नाटक)  ”हिन्द दी चादर’’का किया गया  आयोजन*

*-हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*


*-पटियाला के नाटककार जोगा सिंह खीवा की टीम ने रविन्द्र सिंह सोढ़ी द्वारा लिखित नाटक “हिन्द दी चादर” का लाइट एंड साउंड के माध्यम से किया मंचन*

For Detailed News


पंचकूला, 16 अप्रैल- हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित लाईट एण्ड साउंड शो ( नाटक) ”हिन्द दी चादर’’ का इन्द्रधनुष आडीटोरियम, सैक्टर-5, पंचकूला में आयोजन किया गया।  इस समारोह में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पटियाला के नाटककार जोगा सिंह खीवा की टीम ने रविन्द्र सिंह सोढ़ी द्वारा लिखित नाटक “हिन्द दी चादर” को लाइट एंड साउंड के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा ।गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 24 अप्रैल को पानीपत में किया जाएगा। हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा  गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित नाटक ”हिन्द दी चादर’’ का आयोजन  कैथल, हांसी, करनाल, पानीपत, सफीदों तथा जीन्द में किया जा चुका है।  इसके अलावा 20 अप्रैल को यमुनानगर तथा 21 अप्रैल को सोनीपत में भी इस नाटक का आयोजन  किया जाएगा।इस अवसर पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, नगराधीश गौरव चौहान, जेजेपी के जिला अध्यक्ष (शहरी) ओपी सिहाग, विजिलेंस ऐंड मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा, गुरू तेग बहादुर सम्मान समिति हरियाणा के सदस्य बिमल खुराना, अमित जुनेजा विशेष रूप से उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/