MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

इंडियन साईन लेंगवेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर ने 5वीं भारतीय सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता 2022 के विजेताओं को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 24 सितंबर- इंडियन साईन लेंगवेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर ने 5वीं भारतीय सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता 2022 के विजेताओं को सम्मानित किया है। सांकेतिक भाषा दिवस कार्यक्रम के दौरान आयोजित पुरस्कार समारोह में पहली, दूसरी और तीसरी रैंक के विजेताओं को सम्मानित किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट, सेक्टर 16, पंचकूला की सहायक निदेशक श्रीमती सीमा ने बताया कि हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट, सेक्टर 16, पंचकूला ने सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता में आईएसएलआरटीसी से पांच पुरस्कार प्राप्त किए, जिसे कविता, गीत और गीतात्मक प्रतियोगिता में जिशा, शगुन, आरजू नाम के डीटीआईएसएल छात्रों ने जीता और दृश्य स्थानीय भाषा प्रतियोगिता में आशीष और शगुन ने जीत हासिल की और उन्हें आईएसएलआरटीसी, दिल्ली में सम्मानित किया गया।

ttps://propertyliquid.com/