*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

आलू, प्याज, टमाटर व गोभी उगाने वाले किसान ले सकते हैं भावांतर भरपाई योजना का लाभ

सिरसा, 22 नवंबर।


                  प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए भावांतर भरपाई योजना में किन्नू व अमरूद फल तथा सब्जियों में गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन फसलों को नई ओर शामिल की गई है। इससे पहले इस योजना के अंतर्गत केवल आलू, टमाटर, प्याज व गोभी फसलें शामिल थी। अब दो फलों किन्नू व अमरूद और आठ सब्जी फसल आलू, टमाटर, प्याज, गोभी, गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन कुल दस फसलें इस योजना में शामिल हो गई है।


                  उद्यान विकास अधिकारी सतबीर शर्मा ने बताया कि भावांतर भरपाई योजना हरियाणा में 30 दिसंबर 2017 को करनाल जिले के गांव घंग्घर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुभारम्भ किया गया था। उस समय इस योजना में 4 फसल आलू, टमाटर, प्याज व गोभी को शामिल किया गया था। अब हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना में 2 फल किन्नू व अमरूद तथा 4 सब्जी फसल गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन को इस योजना में शामिल किया गया है।

आलू, प्याज, टमाटर व गोभी उगाने वाले किसान ले सकते हैं भावांतर भरपाई योजना का लाभ


                  विभाग द्वारा आलू, गोभी, गाजर, मटर, मटर व किन्नू के लिए 30 नवंबर तथा प्याज, टमाटर के लिए 15 फरवरी 2020, शिमला मिर्च व बैंगन के लिए 15 मार्च 2020 तथा अमरूद के लिए 15 मई 2020 पंजीकरण की अंतिम तिथि है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आलू, बैंगन व टमाटर फसल के लिए 500 रूपये प्रति क्विंटल, गोबी के लिए 750, गाजर के लिए 700, मटर व किन्नू के लिए 1100, प्याज के लिए 650, शिमला मिर्च के लिए 900, अमरूद के लिए 1300 रूपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया गया है।


                  इस स्कीम में किसान स्वंय ऑनलाइन फसलएचआरवाई डॉट इन/मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान बागवानी विभाग के जिला व ब्लॉक कार्यालय के साथ-साथ मार्किटिंग बोर्ड के कार्यालय से भी पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला सिरसा में आलू फसल में 161 किसानों ने 664 एकड़ क्षेत्र का पंजीकरण करवा चुकें हैं तथा गोभी फसल में 28 किसानों ने 50 एकड़ क्षेत्र का पंजीकरण करवा चुके हैं। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वïान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना के तहत अपनी फसल का पंजीकरण करवाएं तथा योजना का लाभ लें।  

Watch This Video Till End….