IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

आयुष विभाग के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए नगराधीश सुशील कुमार।

आयुष विभाग के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए नगराधीश सुशील कुमार।

पंचकूला  12 मई-  कोरोना से लड़ने, इम्युनिटी बढाने एवं जिला के नागरिकों को जागरूक करने के लिए आयुष विभाग ने व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार अभियान शुरू किया है। इस अभियान का शुभारम्भ नगराधीश सुशील कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर पब्लिसिटी वाहन को रवाना किया। यह प्रचार अभियान लगातार 23 मई तक जारी रहेगा। 

For Detailed News-

नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि यह प्रचार वाहन जिला के प्रत्येक गांव के साथ नगर निगम क्षेत्र को कवर करेगा जिसमें प्रतिदिन 12 से 15 गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूकर एवं सचेत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 15 मई तक नगर निगम के सभी सैक्टरों के अलावा देवीनगर, फतेहपुर, महेशपुर, अभयपुर, बुढनपुर, ख़डक मंगोली, भैंसा टीबा, एमडीसी, सकेतड़ी आदि में प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके बाद 16 मई को इशर नगर नजदीक सीआरपीएफ, दमदमा, पाटन, भोडिया, धतोगड़ा, कजियाना, जनौली, नौलटा, भवाना, 18 मई को ककराला, बागवाली, बागवाला, ठरवा, जासपुर, मौली, नटवाल, टोडा गांवों में प्रचार प्रसार किया जाएगा।   

 https://propertyliquid.com/

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि  प्रचार अभियान के लिए एएमओ डा. अजय को ओवर आॅल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है जो लोगों को जागरूक करेंगें। उन्होंने बताया कि कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण किया जा रहा है।  

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि  प्रचार अभियान के लिए एएमओ डा. अजय को ओवर आॅल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है जो लोगों को जागरूक करेंगें। उन्होंने बताया कि कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण किया जा रहा है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!