*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

आयुष्मान आपके द्वार 2.0 पखवाड़ा 15 अक्तूबर 2021 तक मनाया जा रहा है-सिविल सर्जन

-पखवाड़े के दौरान गर्भवाती महिलाएं, टीबी व एचआईवी के मरीजों पर दिया जायेगा विशेष ध्यान-डॉ. मुक्ता कुमार

  • आयुष्मान योजना के तहत अब तक 6360 लाभार्थियों ने प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज का उठाया लाभ-सीएमओ

पंचकूला, 19 सितंबर- सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत स्कीम की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में 15 अक्तूबर 2021 तक आयुष्मान आपके द्वार 2.0 पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान विशेष तौर पर गर्भवाती महिलाएं, टीबी व एचआईवी के मरीजों पर खास ध्यान दिया जायेगा।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में अभी तक 39 हजार लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए हैं और अनुमानित 75 हजार लोगों द्वारा अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने हैं जबकि 2100 के करीब ऐसे परिवार हैं जिन के घर में से अभी तक सिर्फ एक सदस्य ने ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है।

सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं वे इस पखवाड़े में नजदीकी आयुष्मान काउंटर व कॉमन सर्विस सेंटर पर निशुलक आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इस कार्य के लिए आशा वर्कर की भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड से नजदीकी आयुष्मान काउंटर व कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना नाम चेक करवा के निशुल्क कार्ड बनवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में अब तक 6360 आयुष्मान लाभार्थियों ने इस योजना के तहत प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज का लाभ उठाया है।

https://propertyliquid.com