*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

आमजन के सहयोग से ही होगा जिला नशा व कोरोना मुक्त : उपायुक्त

सिरसा, 23 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि इस समय जिला में नशा व कोरोना का फैलाव दो प्रमुख चुनौतियां हैं। इन दोनों ही चुनौतियों के समाधान व जिला को इनसे मुक्त करने की दिशा में प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। ये दोनों समस्याएं सामाजिक सरोकार से जुड़ी हैं, इसलिए सभी के सहयोग से ही इनसे निपटा जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान की सीमाओं से लगा होने के कारण यहां पर नशा तस्करी को बढावा मिला है। इसके चलते जिला नशा की ग्रस्त में चलता गया। प्रशासन व पुलिस के आपसी कार्रवाईयों के चलते नशा पर काफी हद तक पहले की अपेक्षा अंकुश लगा है। लेकिन इस समस्या को जड़मूल से खत्म करना होगा और इसके लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक लोग नशा तस्करों व इस काले धंधे में व्याप्त लोगों खिलाफ एकजुट नहीं होंगे, इन पर काबू पाना मुश्किल है। किसी भी व्यक्ति के आपसपास नशा से जुड़े लोगों की जानकारी मिलती है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना आमजन बेझिझक होकर दें। सूचना देने वालों के नाम उजागर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति को लेकर 15 अगस्त से नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत सरकार द्वारा की गई थी। इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों को अलग-अलग गतिविधियां आयोजित कर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान से सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति नशा मुक्ति अभियान से जुड़े, ताकि लोगों में नशा को लेकर जागरूकता बढे और जिला नशा मुक्त हो। उन्होंने कहा कि युवाओं में किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने की असीम ऊर्जा होती है। युवा अपनी इस ऊर्जा से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढें। इसी प्रकार नशा के साथ-साथ कोरोना से निपटना भी हमारे लिए बड़ी चुनौती है। कोरोना को भी हम सबको मिलकर हराना है। हर व्यक्ति मॉस्क लगाने को यदि आदत बना लें, तो कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है। प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर नियमें व हिदायतें जारी की गई हैं। जिला का हर नागरिक  पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ इन नियमों व हिदायतों का पालन करके प्रशासन का सहयोग करें, ताकि इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सकते।

https://propertyliquid.com


गीतों-भजनों से किया जा रहा कोरोना व नशा को लेकर जागरूक :


जिला को नशा व कोरोना से मुक्ति के लिए हर विभाग उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को नशा न करने व कोविड-19 के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक कर रही हैं। भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 नियमों की पालना की जा रही है और लोगों को भी नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जा रहा है।