आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने जिला में संचालित एल-4/5 बार लाइसेंसी के परिसरों का किया निरीक्षण
जांच दल ने बिना होलोग्राम और आयातित विदेशी शराब की बोतलें की बरामद*
पंचकूला मई 27: उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी), पंचकूला श्री आर.के. चौधरी के निर्देशानुसार श्री सुनील सीले, एईटीओ , श्री राजीव कुमार, आबकारी निरीक्षक, श्री बाल किशन, आबकारी निरीक्षक और आबकारी कर्मचारियों के एक विशेष जाँच दल ने आज जिला में संचालित एल-4/5 बार लाइसेंसी के परिसरों का निरीक्षण किया।
जाँच दल द्वारा जिन एल-4/5 बार लाइसेंसी के परिसरों का निरीक्षण किया गया उनके मैसर्स अलीफ लैला , मैसर्स द स्टेज (फॉग बार), मैसर्स माता कालका होटल्स और क्लब्स प्राइवेट लिमिटेड (प्ले एन पॉज) शामिल है।
निरीक्षण के दौरान विशेष जांच दल द्वारा आबकारी कानूनों की उल्लंघना पाई गई। मैसर्स अलीफ लैला, मैसर्स माता कालका होटल्स एंड क्लब्स प्राइवेट लिमिटेड (प्ले एन पॉज) और द स्टेज (फॉग बार) समय सीमा से अधिक यानी रात 2.00 बजे के बाद अपने क्लब चलाते पाए गए।
विशेष जांच दल ने मैसर्स प्ले एन पॉज से बिना होलोग्राम/ईएएल की 21 बोतल आयातित विदेशी शराब और मैसर्स अलीफ लैला से आयातित विदेशी शराब की 3 बोतलें भी बरामद की हैं। बार लाइसेंसधारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर विशेष अभियान चलाया गया था।