State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अप्रैल को जीएसटी भवन में मुफ्त चिकित्सा शिविर किया जाएगा आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 11 अप्रैल- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय जीएसटी विभाग पंचकूला द्वारा 13 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक जीएसटी भवन, सैक्टर 25, पंचकूला में आम जनता के लिए एक मुफ्त चिकित्सा शिविर किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्रीय जीएसटी विभाग पंचकूला आयुक्त सुनील सिंह कटियार ने बताया कि यह शिविर 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन निहत्थे, निर्दाेष भारतीयों पर ब्रिटिश सैनिकों द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन अल्केमिस्ट समूह और द डेंटिस्ट के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी आदि की जांच निशुल्क की जाएगी और हड्डी रोग, स्त्री रोग, आंख व दांत रोग, आहार आदि पर निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अधीन केन्द्रीय जीएसटी विभाग को सरकार के लिए जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क राजस्व के संग्रह का दायित्व सौंपा गया है। विभाग ने राजस्व संग्रह के अपने मुख्य कार्य में अच्छा प्रदर्शन किया है, जो पिछले साल के 4.6 लाख करोड़ रु. से बढ़ कर वर्ष 2021-22 में 5.9 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यह विभाग आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है जो भारत सरकार की एक पहल है। प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत पिछले साल विभिन्न कार्यक्रम जैसे चिकित्सा शिविर, साइकिल रैली, स्वच्छता अभियान आदि का आयोजन किया गया था।