Applications invited for the operation of a Taekwondo Mini Centre in Panchkula under the Khelo India Scheme – District Sports Officer

आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला, दन्दलावड में योग शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी- आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत और  ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अंतर्गत  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला, दन्दलावड, खण्ड रायपुररानी में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के योग सहायक साहिल द्वारा लगभग 20 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी। प्रतिभागियों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उनके द्वारा सरहाना की गई।
आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’  11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है जिसमें जिला स्कूलों, खण्ड व व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुष विभाग, शिक्षा विभाग , खेल विभाग सहित विभिन्न विभाग इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।  आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है।

s://propertyliquid.com