*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत राजकीय स्कूल मानकटाबरा में किया गया योग शिविर का आयोजन  

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अर्न्तगत  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा राजकीय स्कूल मानकटाबरा, खण्ड रायपुररानी में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक सचिन, योग सहायक साहिल द्वारा लगभग 32 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी।प्रतिभागियों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उनके द्वारा सरहाना की गई।      

आजादी के अमृत महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’  11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है जिसमें जिला के स्कूलों और  व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जा रहा है । जिला आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग सहित कई अन्य विभागों इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है।  आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है ।

s://propertyliquid.com