City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

अश्विन नवरात्रों में रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा माता मनसा देवी मंदिर-निशा यादव

गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग व बुजुर्गों की सुविधा के लिए 12 निशुल्क ई-रिक्शा की करी गई व्यवस्था

कतार में खडे होकर दर्शन करने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की सुविधा

For Detailed

पंचकूला, 21 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव ने बताया कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे अश्विन नवरात्र मेले के दौरान जहां माता मनसा देवी मंदिर परिसर रंग बिंरगी रोशनी से जगमगाएंगा वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी व्यपाक प्रबंध किए गए है। इस तरह की बेहतर तैयारी श्रद्धालुओं को पहली बार देखने को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए 12 निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में कोई असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि यह ई-रिक्शा सेवा पार्किंग एरिया से मंदिर तक और जटायु रूट से वीआईपी लिफ्ट तक दोनों रूट पर चलाई जाएगी। इसके अलावा ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्तिक विहार से लेकर मेला बस स्टेंड तक हरियाणा रोडवेज द्वारा 5 निशुल्क मिनी बस भी चलाई गई है।

श्रीमती निशा यादव ने बताया कि ऐसे श्रद्धालु जो कतार में खडे होकर दर्शन करने में असमर्थ है, उनके लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे श्रद्धालु जटायु कार्यालय के समीप लगे काउंटर से 500 रुपये का टोकन लेकर अर्ध मंडप से माता के दर्शन कर सकते है। इसके अलावा सत्संग भवन के समीप गेट नंबर दो से भी 100 रुपये के टोकन से माता के दर्शन किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आॅनलाईन भी उपलब्ध है। कोई भी श्रद्धालु माता मनसा देवी की वेबसाईट पर आॅनलाईन भुगतान कर टोकन प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लाईटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे देश के कौने-कौने से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में एक सुखद अनुभव होगा। इसके अलावा मंदिर परिसर को और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न किस्मों के फूल भी लगाए गए है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा भजन गायन प्रस्तुत किए जाएंगे। यह भजन संध्या सायं 7 से 9 बजे तक त्रिकोणा पार्क में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में पाॅलिथिन के प्रयोग और बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

श्रीमती निशा यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ 66 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा मंदिर परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा भी नजर रखी जाएगी।

https://propertyliquid.com