अमरिंदर सिंह : किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है,हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही है।
इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व सीएम मनमोहन सिंह के अमृतसर से चुनाव लड़ने को लेकर साफ कर दिया है।

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह कभी भी अमृतसर से उम्मीदवार नहीं थे।
उन्होंने हमें बहुत पहले ही बता दिया था कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
वहीं जब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होगा तो।
इस पर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ भी नहीं।
हमारा केजरीवाल के साथ या किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!