अभिनेता पप्पू पॉलियस्टर का निधन

मुंबई : फिल्म जोधा अकबर सहित कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पप्पू पॉलियस्टर का मंगलवार को निधन हो गया, उनका निधन लखनऊ में हुआ है !

पप्पू का असली नाम सैयद बदर उल हसन खान बहादुर था लेकिन फिल्मों में वो पप्पू पॉलियस्टर के नाम से मशहूर हुए ! पप्पू पॉलियस्टर बीते 25 वर्षों में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया ! वो क्लासिकल डांस में पारंगत थे और पंडित बिरजू महाराज से उन्हें बेस्ट क्लासिकल डांसर का अवॉर्ड भी मिला था !

पप्पू ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया ! उन्हें द स्वार्ड ऑफ टीपू सुल्तान के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था ! उसमें पप्पू ने मैसूर के महाराजा का रोल किया था ! वो नवाब वाजिद अली शाह के घराने से भी ताल्लुक रखते थे !

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply