*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

अब भारत बनेगा सोने का शेर -विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

-पंचकूला की इंडस्ट्री का कोई जोड़ नहीं

For Detailed

पंचकूला, 16 अप्रैल- अब पंचकूला रेलवे ट्रैक से लेकर एथेनाल तक बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। यह कहना है हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का। इंडिया दिनभर और हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के उद्योग जगत की सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों तक धाक है। यहाँ की कंपनियों द्वारा अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों में प्रोडक्ट सप्लाई किया जाता है। उन्होंने कहा कि बिजनेस आइकान अवार्ड के माध्यम से जिन कंपनियों का चयन किया गया वह वास्तव में शानदार हैं।


उन्होंने कहा कि पंचकूला धीरे धीरे एक इंडस्ट्रियल हब की तरह विकसित हो रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचकूला ही नहीं अब बरवाला में भी इसका विस्तार होने लगा है। उन्होंने कहा कि एचएसआईडीसी द्वारा लगातार इंडस्ट्री पर वर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में प्रोडक्शन की काफी ज्यादा क्षमता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचकूला में करीब साढ़े तीन सौ इंडस्ट्री हैं जो कि काफी तेजी के साथ काम कर रही हैं। इस मौके पर पंचकूला के आठ उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इनमें एमडी कांट्रैक्टर के चेयरमैन केसी मित्तल, रावल एस्टेट ग्रुप के एमडी आशीष अग्रवाल, ऐके शटरिंग की मैनेजिंग डायरेक्टर माधुरी गोयल, चीमा ब्यावलर्स लिमिटेड के एमडी हरदीप सिंह चीमा, मार्टिंस के एमडी कृष्ण गोपाल गुलाटी, रावल एस्टेट ग्रुप के डायरेक्टर आशीष मित्तल, पंच आटो के एमडी सीबी गोयल, दिनेश ग्लास हाउस के एमडी दिनेश कुमार शामिल रहे। इस मौके पर वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग भी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com/