*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के योग्य छात्रों हेतू राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया आरम्भ-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– मैट्रिक-पूर्व के लिये 15 नवंबर तथा पोस्ट मैट्रिक व मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृति योजनाओं के लिये 30 नवंबर तक कर सकते हैं आॅनलाइन आवेदन

For Detailed News-
पंचकूला, 15 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के योग्य छात्रों हेतू राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की छात्रवृति योजनाओं के तहत राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर आॅन लाईन आवेदन करने की तिथि मैट्रिक-पूर्व के लिये 15 नवंबर 2021 तथा पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृति योजनाओं के लिये 30 नवंबर 2021 है। उक्त स्कीमों का लाभ मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौध, पारसी व जैन के समुदायों के छात्रों को प्रदान किया जाता है जिसके लिए मैट्रिक-पूर्व छात्रों की पारिवारिक आय 1 लाख, पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पारिवारिक आय 2 लाख, मेरिट-सह-साधन छात्रों की पारिवारिक आय 2.5 लाख रूपये तक हो तथा छात्र पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों द्वारा उत्तीर्ण हुआ हो।

https://propertyliquid.com