अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने सेक्टर 12 ए में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर उसमे दी जा सुविधाओं का जायजा लिया

पंचकूला 26 जून – अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने सेक्टर 12 ए में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर उसमे दी जा सुविधाओं का जायजा लिया और उसमें नशा छोड़ने के लिए रह रहे युवाओं से विस्तार से बातचीत की।

For Detailed News-


निदेशक ने केंद्र के प्रत्येक रूम का बारीकी से अवलोकन किया और सुविधाओं को देखकर संस्था का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में इस तरह सभी केंद्र अपनी जिममेदारियों के साथ कार्य करे तो हम अवश्य ही राज्य को नशा मुक्त बना सकते है। पंचकूला का यह केंद्र दूर दूर से आने वाले नशे से ग्रस्त व्यक्तियों का बडे ही अच्छे ढंग से ईलाज कर रहें है बल्कि उन्हें सही सलाह दी जा रही है। इसमें आने वाला हर व्यक्ति नशा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रदेश के अन्य केंद्रों से इस रोल मॉडल केंद्र से जुड़कर पूरी एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि हर युवा को नशे की बीमारी से निजात दिलाई जा सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि नशा शरीर को खोखला कर देता है और धन की बर्बादी भी होती है। समाज को नशे की बीमारी से पीड़ित रोगी को प्रतिदिन ऐसे केंद्र में लाकर उसकी सही काउंसलिंग की जाए तो वह अवश्य ही नशा छोड़कर समाज में अपनी पहचान कायम करेगें और एक सभ्य नागरिक के तौर पर सुखमय जीवन व्यतीत करेगें।


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राज्य के हर जिला के स्कूलों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संबधित जिला समाज कल्याण अधिकारी अच्छे काउंसलर के साथ कक्षा 10 से 12 वीं तक के स्कूलों में जाकर विधार्थियो को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक कर रहे है। यह बहुत ही अच्छा व सराहनीय कार्य है जो युवाओं को अल्पायु में ही नशे के प्रति सचेत एवम् जागरुक कर रहा है। यदि विद्यार्थी छोटी उम्र में नशे से गुरेज करने लगे तो वास्तव में उनका जीवन मंगलमय होगा और एक सभ्य समाज का निर्माण होगा। अधिक जानकारी के लिए केंद्र की वेबसाइट www.meharfoundation.in पर ली जा सकती है।


निदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर संस्थान के बाहर एक बड़, पीपल व नीम के पेड़ की तिर्वेनी भी लगाई। विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य कौशिक ने भी फलदार पोधा लगाया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, मेहर फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर अभिमन्यु, काउंसलर शिवानिका भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….