City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

*हीट वेव की स्थिति से निपटने के लिए किए गए सभी आवश्यक प्रबंध-उपायुक्त यश गर्ग*

*सभी व्यापारिक संगठनों, भटठा यूनियन, पोल्ट्री फार्म को अपनी अपनी संस्थाओं में कार्यरत श्रमिकों को गर्मी व लू से बचाव हेतु इंतजाम करने के दिए गए हैं निर्देश*

*वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए खोदे गए हैं तालाब*

पंचकूला, 26 अप्रैल- उपायुक्त श्री यश गर्ग ने बताया कि जिला में हीट वेव की स्थिति से निपटने के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। 

    उन्होने बताया कि जिला के अतंर्गत आने वाले सभी व्यापारिक संगठनों, भटठा यूनियन, पोल्ट्री फार्म को अपनी-अपनी संस्थाओं पर श्रमिकों को गर्मी व लू से बचाने हेतु इंतजाम करने और पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कार्यस्थलों पर फर्स्ट ऐड का इंतजाम करना भी अनिवार्य है। उन्होने बताया कि स्वास्थय विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर संस्थानों/श्रमिकों को हीट वेव से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

 उपायुक्त ने बताया कि जिला पंचकूला में बिड शिकारगाह व खौल हाय रायतन दो वन्य प्राणी विहार हैं। बिड शिकारगाह वन्य प्राणी विहार में वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए 8 तालाब खोदे गए हैं और 4 पक्के जलाशय हैं। इसके अलावा टयूबवैल के द्वारा पाईपलाईल के माध्यम से बडे व छोटे तालाबों में वन्य प्राणियों के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त खौल हाय रायतन वन्य प्राणी विहार में वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए 10 तालाब खोदे गए हैं। 

 उन्होने बताया कि मोरनी- पिंजौर वन मंडल, कार्यालय के फिल्ड अमले द्वारा वनों में आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए गए है । प्रत्येक बीट में दो-दो फायर प्रौटैक्शन वाचर तैनात किए गए है। जंगलों में अधिक से अधिक पौधारोपण का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें जंगली जीव जंतुओं के लिए फलदार पौधे भी लगाए गए है। उन्होने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसाईटी पंचकूला शाखा द्वारा शीघ्र ही औद्योगिक ईकाईयों और स्कूल व महाविद्यालयों में प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षण के दौरान श्रमिकों और बच्चों को हीट वेव के बारे में जागरूक किया जाएगा। रेडक्रास सोसाईटी द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए जिला में कार्यरत सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। 

 श्री यश गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एसी/कूलर के साथ साथ पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक की सभी स्वास्थ्य सुविधांओं पर एंबुलैंस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होने बताया कि सभी स्वास्थ्य केद्रों में प्र्याप्त मात्रा में दवाईयों, ओआरएस पैकेटस, तरल पदार्थ और आइस पैकेटस उपलब्ध करवाए गए हैं।