Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हिसार-घग्घर डे्रन की स्थिति नियंत्रण में, मशीनों से ड्रेन की की जा रही सफाई : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मौके पर जाकर लिया हालात का जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


सिरसा, 29 जुलाई।

For Detailed


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि दड़बा के पास हिसार-घग्घर ड्रेन की स्थिति नियंत्रण में और अगले कुछ घंटों में इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया जाएगा। दो जेसीबी-पोकलेन मशीनें लगाकर ड्रेन की सफाई की जा रही है, ताकि ड्रेन की क्षमता बढ़ सके और आगे पानी की निकासी हो सके। कटाव के कारण जिस एरिया में पानी भराव हुआ है, वो सेम का क्षेत्र है। फसल के एरिया तक पानी नहीं गया है, इसलिए अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जयवीर यादव, कार्यकारी अभियंता सिंचाई मंदीप सिहाग, तहसीलदार मंजीत मलिक, डीएसपी साधु राम, बीडीपीओ युद्घवीर सिंधु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


यह बात उपायुक्त ने शुक्रवार को दड़बा के पास हिसार-घग्घर का निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई के लिए दो मशीनें लगा दी गई हैं। इसके साथ ही बीडीपीओ व सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि नाले की लगातार निगरानी रखी जाए और अधिक पानी आने पर अवगत करवाया जाए। उन्होंने बताया कि संभावित स्थिति से निपटने को लेकर मनरेगा के माध्यम से मिट्ïटी के कटटे तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस को भी लगातार निगरानी रखे जाने के लिए निर्देश गए हैं।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पीछे भिवानी, जींद, हिसार, फतेहाबाद होते हुए भटटू एरिया का पानी भी नाले में आ रहा है, इसके अलावा इस एरिया में पिछले दो दिनों से बारिश भी हुई है, जिसके कारण नाले में पानी की मात्रा बढी है। उन्होंने बताया कि सेम के पानी को नाले में डालने के लिए ग्रामीणों द्वारा नाले पर कट बनाए गए थे। जब नाले में अधिक मात्रा में पानी आया, तो इन कटों को भरा नहीं गया, जिसके कारण ऐसी स्थिति बनी। पानी से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पानी का जो भराव हुआ है, वो एरिया सेम का है। जहां तक सड़क पर पानी होने की बात है, जल्द ही पानी को निकालकर सड़क को क्लीयर कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/