हरियाणा स्थापना दिवस समारोह 1 से 3 नवम्बर तक यवनिका गार्डन पंचकूला में आयोजित होगा

हरियाणा स्थापना दिवस समारोह 1 से 3 नवम्बर तक यवनिका गार्डन पंचकूला में आयोजित होगा

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री करेंगे हरियाणा स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ

उपायुक्त ने पंचकूलावासियों से हरियाणा स्थापना दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की

For Detailed

पंचकूला, 31 अक्तूबर – हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 1 से 3 नवम्बर, 2025 तक यवनिका गार्डन , सेक्टर-5, पंचकूला में किया जाएगा। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की गरिमामयी उपस्थिति में 1 नवम्बर को प्रातः 10 बजे तीन दिवसीय सांस्कृतिक बेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ करेंगे ।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज यवनिका गार्डन का दौरा कर समारोह के सफल आयोजन के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग समन्वय से कार्य करें ताकि आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर राज्य के मंत्रीगण, विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कलाकार तथा बड़ी संख्या में नागरिक भाग लेंगे। उपायुक्त ने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में भाग लेकर इस गौरवमय अवसर के साक्षी बनें और आयोजन की शोभा बढ़ाएं।

उपायुक्त ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह के दौरान आयोजित प्रदर्शनी में हरियाणा की समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक परिधान, लोककला और हस्तशिल्प की आकर्षक झलक देखने को मिलेगी । इस प्रदर्शनी का उद्देश्य नई पीढ़ी को राज्य की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना और उसे सहेजने के लिए प्रेरित करना है। आगंतुकों को हरियाणा की सदियों पुरानी परंपराओं, लोकधरोहर और शिल्पकला का सजीव अनुभव प्राप्त होगा।

इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति पर आधारित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं, हरियाणा के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जो आगंतुकों के लिए प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक खुले रहेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश जागृति, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एन . के. पायल, जिला खेल अधिकारी नील कमल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एस.डी.ओ. धर्मेंद्र कुमार, मैनेजर रैडबिशप अश्वनी शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com