*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024 के वार्ड-01 कालका एवं वार्ड 02 पंचकूला के मतदान केन्द्रो की सूचियों को अधिसूचित कर दी गई है। वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए।

उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति या मतदाता इन सूचियों का अवलोकन कर सकता है। जो जिला प्रशासन पंचकूला की अधिकारिक वैब साईट, उप मण्डल अधिकारी (ना०) पंचकूला और कालका के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर लगाई गई है, इसके अलावा बीडीपीओ पिंजौर/रायपूर रानी के कार्यालय नोटिस बोर्ड, तहसील/उप तहसील कार्यालय, पंचकूला, कालका, रायपूर रानी, बरवाला, मोरनी के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर और नगर निगम पंचकूला सैक्टर-14 एंव नगर परिषद् पिंजौर कालका के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची उपलब्ध है। साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र में मुशतरी मुनादी कराई जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका के लिए 1-जीएसएसएस कीरतपुर ईस्ट, 2-जीएसएसएस कीरतपुर वेस्ट, 3-जीएसएसएस कालका, 4-जीएसएसएस पिंजौर ईस्ट, 5-जीएसएसएस पिंजौर वेस्ट, 6-जीएसएसएस कीरतपुर नॉर्थ, 7-जीएसएसएस कीरतपुर साउथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 1-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (सीनियर विंग), 2- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (जूनियर विंग), 3-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (ईस्ट विंग), 4-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (वेस्ट विंग), 5-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर रानी, 6-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com