हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को नतीजे आने के बाद नागरिकों का एक महीने के इंतजार खत्म हुआ।
सिरसा, 24 अक्तूबर।
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को नतीजे आने के बाद नागरिकों का एक महीने के इंतजार खत्म हुआ। सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 18 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमें हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को कड़े मुकाबले में 602 वोट से पराजित किया। गुरूवार को सांय 4.30 बजे तक मतगणना केन्द्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल कांडा को 44915 तथा गोकुल सेतिया को 44313 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार रानियां विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था जिसमें आजाद उम्मीदवार चौ. रणजीत सिंह ने 19431 वोटों से जीत दर्ज की। चौ. रणजीत सिंह ने 53825 वोट जबकि गोविंद कांडा ने 34394 वोट हासिल किए। डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आदित्य को 15647 वोटों से हराया। अमित सिहाग को 66885 जबकि आदित्य को 51238 वोट प्राप्त हुए। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 8 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल सिंह ने जीत हासिल करते हुए 53059 वोट प्राप्त हुए और शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह देसूजोधा को 33816 वोट हासिल किए। शीशपाल ने 19243 वोट के अंतर से जीत हासिल की। ऐलनाबाद में 13 उम्मीदवारों के मुकाबले में इनेलो के प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने बाजी मारते हुए 11877 के अंतर से जीत हासिल करते हुए भाजपा के पवन बेनीवाल को पराजित किया। अभय चौटाला को 56976 वोट मिले और पवन बेनीवाल को 45099 वोट प्राप्त हुए।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!