IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 17 का नाम शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय के नाम से रखने की करी घोषणा

– आज युवाओं को बलिदान देने की नहीं बल्कि देश की एकता और अखण्डता के लिए साथ आने की जरूरत-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 28 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी स्मृति में सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 17 का नाम शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय के नाम से रखने की घोषणा की।


श्री गुप्ता आज सेक्टर 17 स्थित सामुदायिक केन्द्र में शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय की जयंती के असवर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लाला लाजपत राय के चित्र पर पुश्प अर्पित कर उन्हें नमन् किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे ताकि आने वाली पीढ़ी भी हमारे वीर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा ले सके।
उन्होंने कहा कि आज हम ऐसे वीर क्रांतिकारी की जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में कमान संभाली और उस लड़ाई को एक नया रूप दिया। 28 जनवरी को पंजाब के मोगा में जन्में लाला लाजपत राय ने साईमन कमिशन का लाहौर पहुंचने पर विरोध किया था, जिस कारण वहां उन पर लाठीचार्ज किया गया, जिसके कुछ सप्ताह बाद उनका देहांत हो गया। लाला जी की मौत का बदला भगत सिंह और साथियों ने सांडरस को मार कर लिया।


श्री गुप्ता ने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए लाखों वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी है।  भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, मदन लाल ढींगरा इत्यादि क्रांतिकारियों ने मात्र 18-23 सालों की उम्र में हसते-हसते देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये ताकि आने वाली पीढ़ियां आजादी की खुली हवा में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को बलिदान देने की नहीं बल्कि देश की एकता और अखण्डता के लिए साथ आने की जरूरत है।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि आज वे सरहदों पर देश की रक्षा के लिए तैनात उन तमाम सैनिकों को भी सलाम करते हैं जो गर्मी सर्दी की परवाह किए बिना दिन-रात सरहदों पर खड़े हैं ताकि हम चैन से सो सकें।  
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना के मामलों में कमी आई है परंतु फिर भी कोरोना उचित व्यवहार का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश न केवल वैक्सीन का निर्माण कर रहा है बल्कि अन्य देशों की भी सहायता कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज अमरीका जैसे विकसित देशों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर कम है। उन्होंने कहा कि वे कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ ऐसे सभी लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने मुश्किल की घड़ी में हौसला नहीं छोड़ा और जरूरतमंदों तथा गरीबों की सहायता की।


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष्स अजय शर्मा, महामंत्री परमजीत कौर, भाजपा नेता सीबी गोयल, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित सैन, पार्षद सुनीत सिंगला, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, महामंत्री प्रमोद वत्स, सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, व्यापार प्रकोष्ठ से बीबी सिंघल, मनोनीत पार्षद राजकुमार जैन, मीडिया सलाहकार नवीन गर्ग सहित जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारी तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।