*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने अमृत सरोवर का किया उदघाटन

जिला पंचकूला मे करवाए गए 5 हजार करोड रूपये के विकास कार्य

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज पिंजौर के गांव नानकपुर में लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने अमृत सरोवर का उदघाटन कर ग्रामीणों को संमर्पित किया। 

इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान, हरेडा के चैयरमेन स्वतंत्र सिंगला व कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा भी मौजूद थे। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फतेहाबाद के दुलट गांव से 9 जिलों में 60 अमृत सरोवरों का उद्घाटन किया। 

श्री गुप्ता ने गांव नानकपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मंशा है कि गांव को भी शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाए। इस कडी में गावं नानकपुर में विकास के नये नये आयाम स्थापित किए गये। पीएचसी को 20 बेड वाली सीएचसी में अपग्रेड किया गया, है। इसके अलावा 132 केवी का पावर स्टेशन स्थापित व सामुदायिक के्रद्र का निर्माण तथा अन्य विकास कार्य किए गए। 

उन्होने कहा कि प्रधानंमत्री श्री नरेद्र मोदी द्वारा विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगेां की समस्याओं के निवारण के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पूरे देशभर में शुरू की गई। प्रधानंमत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि सरकारी सेवाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहंुचे। श्री गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में एक समान विकास कार्य किए है और पंचकूला पर मुख्यमंत्री की विशेष कृपा रही है। आज पंचकूला में 5 हजार करोड रूपये से ज्यादा के विकास कार्य हुए हैं और जिला के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डिप्टी सीईओ मार्टिना महाजन, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अनुकूल त्रिपाठी, सरंपच भूपेद्र सिंह, राम दयाल नेगी, मंडल अध्यक्ष भूवनजीत, धर्मपाल नेगी, पूर्व सरपंच संदीप तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com