महिलाओं के अधिकारों और हक के बारे में 10 दिसम्बर चलेगा जागरुकता अभियान

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान वाल्मीकि मंदिर से श्री राम जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित रथयात्रा कार्यक्रम में करी शिरकत

-हजारो की संख्या में लोगों ने श्री राम की जय जय कार करते हुए वातावरण को बनाया राममयी

-श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मीकि के चरणों में शीश नवा लिया आशीर्वाद

-बरवाला के लोगों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का फूलों की वर्षा कर किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान वाल्मीकि मंदिर बरवाला में अयोध्या में भगवान श्री राम जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित रथयात्रा कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने राम की भूमिका निभाने वाले किरदार को तिलक लगाकर रथयात्रा को रवाना किया। हजारो की संख्या में लोगों ने श्री राम की जय जय कार करते हुए वातावरण को राममयी बना दिया।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मीकि के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। भगवान श्री राम जी की रथयात्रा में श्री गुप्ता अपनी टीम के साथ श्री राम की जय जय कार करते हुए पैदल चलकर गये। बरवाला के लोगों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बरवाला में राम भक्तों ने गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। इस अवसर पर सेकड़ों महिलाओं ने भगवान राम के भजन गाये।
श्री गुप्ता ने कल 22 जनवरी को एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि लगभग 550 वर्षो के लंबे समय के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जो हम सब देशवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होने पंचकूलावासियो से आहवाहन किया कि वे इस दिन को दीवाली उत्सव के रूप में मनाए और अपने-अपने घरों में कम से कम 5 दीए अवश्य जलाएं। उन्होनंे कहा कि प्रत्येक देश व प्रदेशवासियों को ग्रवित होना चाहिए कि भगवान श्री राम लंबे समय के बाद जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान होने जा रहे है। श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में जिला में जगह-जगह लंगर लगाकर लोगों की सेवा की गई।


इस अवसर पर बरवाला वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के अनुरोध पर श्री गुप्ता ने अगले वित्त वर्ष में वित्तीय सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला के  सरपंच ओम सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, राहुल राणा सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com