जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का पंचकूलावासियों को नववर्ष का तोहफा

गांव अभयपुर में नई सीवरेज पाईपलाईन डालने का कार्य शीघ्र होगा शुरू,  श्री गुप्ता ने की घोषणा

निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई पाईपलाईन की करी जाएगी व्यवस्था

श्री गुप्ता ने अभयपुर स्थित गुरूद्वारा साहिब में शैड की व्यवस्था करने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 1 लाख 11 हजार रूपये की राशि देने की करी घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाले रथ के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुचाया जा रहा है -श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों विशेषकर गांव अभयपुर के लोगों को नववर्ष का तोहफा देते हुए घोषणा की कि अभयपुर में नई सीवरेज पाईपलाईन डालने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इससे लोगों को सीवरेज ब्लाॅक होने की समस्या से निजात मिलेगी, वही गंदे पानी से पनपने वाली बीमारियों की भी रोकथाम होगी। इसके अलावा घरों में निर्बाध  पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई पाईपलाईन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होने अभयपुर स्थित गुरूद्वारा साहिब में शैड की व्यवस्था करने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 1 लाख 11 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा भी की।

श्री गुप्ता आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत अभयपुर सैक्टर 19 के राजकीय प्राईमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खागंवाल भी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व श्री गुप्ता ने  रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म(डाक्यूमैंट्री) देखी। उन्होने हरियाणा सरकार के वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन भी किया।  

अभयपुर में सुरक्षा के उदेश्य से सीसीटीवी लगाने, आशियाना और अभयपुर मार्किट की दीवार उंची करने, अभयपुर में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, अभयपुर के सभी प्रवेश द्वारों पर एंट्री गेट जैसे कार्य होगें प्राथमिकता के आधार पर पूरे

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाले इस रथ के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुचाया जा रहा है ताकि कोई भी लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। उन्होेने कहा कि अभयपुर में अब तक साढे सात करोड रूपये से अधिक के विकास कार्य पूरे हो चुके है। उन्होने विश्वास दिलाते हुए कहा कि सीवरेज पाईपलाईन बदलने, पीने की नई पाईपलाईन की व्यवस्था, सुरक्षा के उदेश्य से सीसीटीवी लगाने, आशियाना और अभयपुर मार्किट की दीवार उंची करने, अभयपुर में सामुदायिक के्रद का निर्माण, अभयपुर के सभी प्रवेश द्वारों पर एंट्री गेट लगाए जाने संबधी मागों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करते हुए इन्हे पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि आशियाना फेस-1 पंचकूला में मजदूर वर्ग से जुडे लोगों के परिवार पहचान पत्र में आ रही त्रुटियों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का दिया जाए लाभ

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले लगभग 10 वर्षो में सरकार द्वारा गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिले इसी उदेश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर संबेधित विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने राजकीय प्राईमरी स्कूल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरिक्षण किया और निर्देश दिए कि आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए ताकि उन्हें कार्यालयों में जाने की आवश्यकता न पडे।

दस लोगों को मिले आयुष्मान कार्ड , 25 को जल्द मिलेगा निशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा

इस मौके पर 10 लाभार्थियों को  आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 25 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया जिन्हें जल्द ही गैस सिलेंडर और चुल्हा उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर 252 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई। स्कूली बच्चों द्वारा शानदार स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।

ये रहे उपस्थित

नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, सीओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, उप नगर निगम आयुक्त अपूर्व चैधरी, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, पाषर्द हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, राजेश निषाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ।

https://propertyliquid.com